सीएमपीडीआई के सीएमडी विनय दयाल ने स्वच्छता शपथ दिलायी

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई में स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2021 तक स्वच्छता माह का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय संस्थान में स्वच्छता माह मनाया जाएगा। स्वच्छता माह की शुरुआत सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक विनय दयाल ने मुख्यालय और क्षेत्रीय संस्थान-3 के कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर की।

पूरे महीने चलने वाले इस कार्यक्रम में दैनिक जीवन में स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर विभिन्न स्टेक होल्डरों के बीच जागरुकता पैदा कि‍या जाएगा। समाज की बेहतरी के लिए व्यवहार में बदलाव लाने के लिए बैनर/पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेशों का विभिन्‍न कार्यक्रमों के माध्‍यम से दिया जाएगा।

इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगिताओं और वेबिनार का आयोजन होगा। स्कूल और गांवों में मास्क, सेनिटाइजर एवं कोविड की सुरक्षा संबंधी अन्य उत्पादों का वितरण किया जाएगा। स्वच्छता पर डिजिटल आधारित सूचना, शिक्षा/जागरुकता एवं सम्प्रेषण सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।

शपथ कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा,  निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता, महाप्रबंधक (समन्वय) मनोज कुमार उपस्थित थे।