दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर 58 लाख रुपये से भरा बैग मिला है। CISF ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चंडीगढ़ निवासी एक शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। CISF के मुताबिक, 23 अक्टूबर शाम करीब 4 बजे सामान की जांच के दौरान कांस्टेबल कुमार एस ने एक यात्री से यह बैग मिला।
पूछताछ में वह कुछ भी नहीं बता पाया, जिसके बाद CISF ने नोटों से भरा बैग अपने पास रख लिया।