12 मार्च को होने वाली NEET की PG परीक्षा 6-8 सप्ताह के लिए टली

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 मार्च को होने वाली नीट पीजी परीक्षा को 6-8 सप्ताह के लिए टाल दिया है. यानी अब ये परीक्षा अप्रैल या मई 2022 में आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. के छात्रों इसे स्थगित करने की मांग.

नीट पीजी उम्मीदवारों का कहना है कि 2021 में कोविड ड्यूटी में तैनात थे जिसकी वजह से उनकी इंटर्नशिप पूरी नहीं हो पाई. इंटर्नशिप पूरी न कर पाने के कारण नीट पीजी 2022 परीक्षा में शामिल हो पाना मुश्किल था. इसिलए उन्‍होंने परीक्षा को टालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस मामले पर फैसला नहीं सुनाया है. लेकिन इससे पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय परीक्षा को स्थगित कर दिया है.