भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया इस्तीफा, ये बताया कारण

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) कृष्णमूर्ति वेंकेट सुब्रमण्यम ने अपने तीन साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है। ट्विटर पर एक नोट शेयर करते हुए के वी सुब्रमण्यम ने कहा कि हर दिन जब मैं नॉर्थ ब्लॉक में गया, तो मैंने अपने आप को इस विशेष अधिकार की याद दिलाता रहा। उन्होंने कहा कि मैंने इस विशेष अधिकार के साथ आने वाली जिम्मेदारी के साथ हमेशा न्याय करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। वहीं दूसरी तरफ के वी सुब्रमण्यम के इस्तीफ के बाद केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नए नाम की घोषणा नहीं की गयी है।

केवी सुब्रमण्यम भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के लिए बैंकों के शासन पर विशेषज्ञ समिति में काम किया है। वह पहले बंधन बैंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट में निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में भी जुड़े रहे हैं।