13 साल छोटे रिक्शावाले के साथ भागी बिजनेसमैन की पत्नी, साथ ले गई 47 लाख कैश

मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। प्यार अंधा होता है इसका जीता-जागता सबूत इस प्रेमी युगल ने दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक करोड़पति व्यक्ति की पत्नी अपने से 13 साल छोटे ऑटोरिक्शा चालक के साथ भाग गई। महिला जाते-जाते अपने साथ तिजोरी में रखे 47 लाख रुपये और जेवर से भरा बैग भी ले गई है।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंदौर के खजराना इलाके में 13 अक्टूबर को हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पति ने पत्नी के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, ऑटो-रिक्शा चालक अक्सर महिला को उसके घर छोड़ देता था।

13 अक्टूबर को महिला के घर नहीं लौटने पर पति को उसके लापता होने की सूचना मिला। जिसके बाद उस व्यक्ति को पता चला कि उसके घर से 47 लाख रुपये गायब हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑटोरिक्शा चालक का नाम इमरान है। वह 32 साल का है। उसकी 40 वर्षीय पत्नी गायब है। पत्नी की गुमशुदगी और नकदी की चोरी में एक ऑटो रिक्शा चालक का हाथ होने का संदेह जताया है। महिला का ससुराल और मायका पक्ष दोनों हैरान हैं। घटना के बाद से रिक्शा चालक भी लापता है।

दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। खजराना टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक आखिरी लोकेशन के आधार पर एक टीम को जावरा भेजा गया है। कुछ दिन पहले एक जमीन का सौदा हुआ था उसके करीब 47 लाख रुपए घर में रखे थे। तिजोरी की चाबी महिला के पास ही रहती थी। पुलिस ने मामले में ऑटो रिक्शा चालक के दो साथियों को गिरफ्तार करते हुए 30 लाख रुपये बरामद किए हैं। विवाहिता और ऑटो रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस के दल गुजरात के दाहोद और वडोदरा भी भेजे गए। लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है।