दिल्ली पुलिस ने हटाए गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स, टिकैत बोले- फसल बेचने संसद जाएंगे

बिहार
Spread the love

उत्तरप्रदेश। सरकार के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए कई स्तरीय बैरिकेडिंग लगाई थी। इनमें लोहे की कीलें, कंक्रीट आदि से बनी बैरिकेडिंग भी थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘अभी तो सिर्फ दिखावटी बैरिकेड हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे।’ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने संसद जाएंगे।