- आपके घर तक बीएलओ लेकर आएंगे पर्ची
रांची। ‘आपके कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का समय हो गया है। कृपया नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीन जरूर ले लें।’ आने वाले दिनों में रांची जिला में बीएलओ आपके घर आकर आपको यह जानकारी देंगे। बीएलओ के हाथ में एक पर्ची होगा, जिसमें आपके वैक्सीन की दूसरी डोज से संबंधित जानकारी होगी।
पहला जिला होगा रांची
बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से मतदाता सूची में आपके नाम आदि की जानकारी देने के साथ-साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी देने वाला रांची राज्य का पहला जिला होगा। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने 18 अक्टूबर, 2021 को जिला स्तरीय कोविड-19 फोर्स की बैठक में इसे लेकर तैयारी करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।
डेटाबेस तैयार करने के निर्देश
उपायुक्त ने टीकाकरण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का फर्स्ट डोज़ मिल चुका है, उसका डाटा बेस तैयार करें।
पर्ची में होगी सारी जानकारी
बूथ लेबल ऑफिसर जिस पर्ची के साथ आपके घर तक पहुंचेंगे। उसमें आपके टीकाकरण से संबंधित पूरी जानकारी होगी। जैसे आपने पहली डोज कब लिया और दूसरी डोज कब लेनी है।
ज्यादा वैक्सीनेशन हमारा लक्ष्य
उपायुक्त ने कहा कि पहली डोज लेने के बाद जिन लोगों की दूसरी डोज छूट गयी है, उन्हें बीएलओ के माध्यम से पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ससमय वह अपना दोनों डोज ले सके। उन्होंने कहा कि जिला में ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड-19 टीकाकरण कराना हमारा लक्ष्य है, ताकि संक्रमण की आशंका को कम किया जा सके।