यूपी में 11 जनवरी को होगा वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राई रन

उत्तर प्रदेश सेहत
Spread the love

उत्तर प्रदेश। राज्य में 11 जनवरी को कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राई रन होगा। यह जानकारी राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी। मंगलवार को भी यहां ड्राई रन किया गया था।

श्री प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में 1500 केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी 1,500 केंद्रों में 11 जनवरी को ड्राई रन का कार्यक्रम किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि संक्रमण के बाद उपचारित होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या बढ़कर 5,69,959 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी रेट 96.55% हो गया है। कोरोना संक्रमण से अबतक 8,441 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 1,46,924 सैंपल्स की जांच हुई।