उत्तरप्रदेश। यूपी के बरेली में एक युवक ने वीडियो बनाकर फांसी लगा ली। उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी शमा, सास ,ससुर, साला और साले की पत्नी को ठहराया है।
उसका कहना है कि पत्नी के सामने वह गिड़गिड़िया, माफी मांगी फिर भी साथ रहने को राजी नहीं है। कहा, मरने के लिए मुझे मजबूर कर दिया गया। लास्ट टाइम वीडियो बनाया जिससे आरोपियों को फांसी की सजा मिल सके। दोनों ने लव मैरिज की थी। उसकी एक बच्ची भी है। शीशगढ़ के टांडा छंगा जंगल में उत्तराखंड के सितारगंज निवासी शानू पुत्र नवी की जंगल में पेड़ से लटकती लाश रविवार को मिली।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसका कहना है कि जब वह पुलिस में शिकायत करने गया तो पुलिस ने उसकी पिटाई की।उत्तराखंड के सितारगंज निवासी नवी के बेटे शानू ने शीशगढ़ निवासी शमा से कुछ साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई। कुछ महीने पगले पत्नी शमा लड़ाई कर बेटी को लेकर मायके चली गई। इसके बाद से शानू कई बार पत्नी को लेने ससुराल आया, लेकिन पत्नी साथ रहने को राजी नहीं हुई।
शनिवार को भी शानू पत्नी को ससुराल लेने आया तो पत्नी समेत ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित कर भगा दिया। युवक ने कहा, मेरी लव मैरिज हुई थी। परेशान शानू इस बार अपने घर नहीं गया और शीशगढ़ के टांडा छंगा के जंगल पहुंचा। जहां उसने खुदकुशी से पहले अपना वीडियो बनाया।
पत्नी समेत सभी ससुरालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। उसने प्रधानमंत्री से भी अपील की है कि उसे न्याय मिलना चाहिए। पत्नी समेत ससुरालियों को सजा होनी चाहिए। खुदकुशी के बाद शानू का वीडियो वायरल हुआ। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।