मुजफ्फरपुर में बेटा-बेटी की हत्या कर बाप ने फांसी से झूलकर दी जान

बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में एक बाप ने अपने दो मासूम बच्चों की गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद मृतक के घर के बाहर गांववालों की भीड़ लग गई। उधर, सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे। कमरे में दोनों बच्चे और फंदे से लटकी उनके बाप की लाश मिली। मृतक पिता की पहचान बलहा गांव निवासी दीपक कुमार राय (37), बेटी वाणी कुमारी (8) और बेटा प्रियांश (5) के रूप में हुई है। तीनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए। परिजनों के अनुसार, दीपक की शादी 2011 में बबिता से हुई थी। दोनों को एक बेटी और एक बेटा था। परिजन भूषण कुमार के अनुसार, दीपक कोई काम नहीं करता था। इसे लेकर पति-पत्नी में हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता था। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया था। पत्नी गुस्से में आकर दोनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक के ससुराल पक्ष को जानकारी दे दी है। आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी कि आखिर सोमवार रात ससुराल में दीपक के साथ क्या हुआ था? थानेदार का कहना है बच्चों के शरीर पर कोई जख्म नहीं है। इससे स्पष्ट है कि गला और मुंह दबाकर उनकी हत्या की गई होगी, या सम्भव है कि तकिए से दोनों का मुंह दबा दिया होगा। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है।