बिहार के हर जिले में 10 जुलाई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मजिस्ट्रेट ने साझा की जानकारी

बिहार
Spread the love

पूर्णिया समेत बिहार के हर जिले में 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के आलोक में कोरोना गाइड लाइन के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी।

पूर्णिया के प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी किशोर प्रसाद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोर्ट में लंबित मामले निबटाए जाएंगे। इसके अलावा बिजली विभाग, मनी रिकवरी, वैवाहिक समझौते के साथ-साथ दुर्घटना वाद रिकवरी और बैंक ऋण के मामले का निबटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।