अफगानिस्तानः मस्जिद में हुआ धमाका, 32 की मौत, 40 जख्मी

दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

कंधार। तालिबान के कब्जे के बाद भी अफगानिस्तान में हिंसा और धमाके कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज कंधार प्रांत की एक मस्जिद में बड़ा धमाका हो गया।

कंधार की एक मस्जिद में आज सुबह हुए धमाके में लगभग 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा, जुमे की नमाज के दौरान दक्षिणी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें आम तौर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, देश के उत्तर में इसी तरह के हमले के एक हफ्ते बाद दक्षिणी प्रांत कंधार में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया।

फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि हमला किसने किया। मस्जिद में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग आते हैं जिन्हें अक्सर इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा निशाना बनाया जाता है। पिछले हफ्ते, आईएस ने दावा किया कि उसकी ओर से उत्तरी प्रांत कुंदुज में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती धमाका किया गया था जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे।