हजारीबाग। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पंचायत सचिव को 5 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। वह पीएम आवास योजना के अग्रिम भुगतान के लिए घर में पैसे ले रहा था। आगे की कार्रवाई के लिए टीम उसे साथ ले गई।
यह मामला हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड का है। यहां ब्यूरो की टीम ने पंचायत सचिव उदित नारायण बर्मन को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी उसके आवास से ही हुई।
वह चुगलगामो गांव निवासी अजय कुमार चौधरी से पीएम आवास योजना की अग्रिम भुगतान के लिए पैसा ले रहा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। पैसा मांगने पर भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत ब्यूरो से की थी।