कोलकाता। कोरोना काल में जब स्कूल बंद होने पर अपनी कला को निखारने का काम इस बच्चे ने बखूब ही किया। 21 महीने तक माउथ ऑर्गन से ऐसी प्रैक्टिस की वह एशिया का ऐसा पहला माउथ ऑर्गन कलाकार बन गया है जिसका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर के रहने वाले चौथी कक्षा के एक नन्हें छात्र संतम ने सिर्फ 9 वर्ष की छोटी उम्र में अपने संगीत की जादूगरी एशिया में बिखेरी। संतम ने लगातार 1 घंटे तक माउथ ऑर्गन बजाकर एक साथ 45 हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी गानों को अपने मधुर सुर में पिरोने का कारनामा करके दिखलाया है।
जब पिछले वर्ष मार्च महीने से पूरे देश में महामारी कोरोना से तबाही मची हुई थी और लगातार 21 महीनों तक पूरे देश भर के स्कूल कॉलेज बंद थे। तब ये कला निखारी है। संतम के ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में एशिया के पहले माउथ ऑर्गन कलाकार के रूप में नाम दर्ज कराने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।