कांग्रेस की लीडरशिप छोड़े गांधी फैमिली, किसी और को मौका देकर देखिए : कपिल सिब्बल

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बावजूद कांग्रेस कार्यसमिति ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपना विश्वास दिखाया था। अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार को पार्टी के नेतृत्व से अलग होने को कहा है।

उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब गांधी परिवार से कांग्रेस की लीडरशिप से हट जाना चाहिए और नेतृत्व के लिए और किसी अन्य व्यक्ति को मौका देना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि नेतृत्व ‘कुकू लैंड’ में रह रहा है, अगर उसे आठ साल बाद भी पार्टी के पतन के कारणों के बारे में पता नहीं है।

जी23 नेताओं में शामिल सिब्बल ने कहा कि वह न तो विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार से हैरान हैं और न ही सीडब्ल्यूसी के सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास दिखाने के फैसले से।