मधेपुरा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नष्ट की गई 5,609 लीटर शराब और नशीले पदार्थ

बिहार
Spread the love

मधेपुरा। मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र में 5,609 लीटर शराब को नष्ट किया गया। जिले के डीएम एवं एसपी के संयुक्त निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जिले के गम्हरिया थाना परिसर में जिला प्रशासन के आदेश पर मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक और कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शराब को जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।

उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार के संयुक्त आदेश के आलोक में गम्हरिया थाना परिसर में विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए देसी महुआ तथा कफ सिरप को नष्ट किया गया। मधेपुरा के सदर थाना गम्हरिया, मुरलीगंज कुमारखंड, श्रीनगर, शंकरपुर, घैलाढ़, परमानंदपुर तथा भतनी ओपी क्षेत्र में 5221. 940 लीटर विदेशी शराब और 387.5 लीटर देसी शराब नष्ट की गई।

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहाय, गम्हरिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय, शंकरपुर थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल एवं विभिन्न थानों के अध्यक्ष एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।