यूपी में कोल्ड ड्रिंक पीते ही 18 बच्चों की बिगड़ी हालत

उत्तर प्रदेश देश मुख्य समाचार
Spread the love

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोल्ड ड्रिंक पीने से 18 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की हालत देखते ही देखते बिगड़ गई। जब बच्चों की हालत बिगड़ने की खबर इलाके में फैली तो हड़कंप मच गया।

खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। इसमें से आठ बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण तुरंत मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। खबर के मुताबिक, कुंडा फाटक स्थित रेलवे लाइन के नजदीक दो व्यक्ति आए और यहां बच्चों को कोल्ड ड्रिंक देकर चले गए। बच्चों ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पी तो वह बेहोशी की हालत में चले गए, इससे परिवार वाले चिंतित हो गए।

यह सूचना तुरंत गांव में फैल गई और फिर पुलिस ने बेहोश बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल करने में जुटी है।