बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस ने ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘फ्लावर’ पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

मुंबई देश मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस ने ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘फ्लावर’ पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। बता दें कि ‘फ्लावर’ सिंगर जिसू का एक वायरल ट्रैक है, जो के-पॉप ऑल गर्ल्स सुपर बैंड ब्लैकपिंक का हिस्सा है।

जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘दबंग’ टूर से एक ट्रांजिशन वीडियो साझा किया, जहां वह ट्रैक के हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं, जो इस समय पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

क्लिप के पहले पार्ट में जैकलीन कैजुअल लुक में नजर आईं और फिर वह स्टेज आउटफिट पहने दिखाई दीं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया: दबंग द टूर रीलोडेड कोलकाता। इतने प्यार के लिए धन्यवाद !! बता दें कि  जैकलीन अगली बार ‘फतेह’ में सोनू सूद के साथ दिखाई देंगी।