बड़ी खबरः झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष रहेगा या नहीं, इस पर विस कमेटी लेगी निर्णय

मुख्य समाचार
Spread the love

हो-हल्ला और लाठीचार्ज के बाद आखिरकार यह निर्णय हुआ कि झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष रहेगा या नहीं, इसपर निर्णय लेने के लिए विधानसभा कमेटी बनायी जायेगी। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सदन में इसकी घोषणा की। गांडेय के झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने सदन पटल पर यह मांग रखी थी।

प्रदीप यादव और बंधु तिर्की समेत दूसरे विधायकों ने भी इसका समर्थन किया। सदस्यों से मिली राय के आधार पर स्पीकर ने घोषणा की कि कुछ देर में ही इस समिति की घोषणा कर दी जायेगी। यह समिति एक समय सीमा के भीतर यह रिपोर्ट देगी कि विधानसभा में नमाज कक्ष रहना चाहिए या नहीं। अपनी बात रखते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि जब झारखंड बना था, तो झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी ऐसे ही कक्ष का आवंटन किया था।

उसी परंपरा का निर्वहन इस बार भी हुआ है, लेकिन इस बात को काटते हुए बाबूलाल मरांडी ने सरफराज अहमद को कहा कि उन्हें जानकारी का अभाव है। उनके कार्यकाल में ऐसे किसी कक्ष का आवंटन नहीं हुआ है।