विधानसभा समिति ने पकड़ी गड़बड़ी, जिन्गी-कैरो-चट्टी पथ बनाने वाले ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जिन्गी-कैरो-चट्टी पथ बनाने में अनियमितता पकड़ी है। इसे बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करने का निर्देश ने दी है। समिति के सदस्‍यों ने निरीक्षण के क्रम में इस सड़क को टूटी हुई पाया।

जानकारी हो कि विधानसभा की झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति दौरे पर है। दूसरे दिन यानी मंगलवार को समिति के सदस्‍यों ने जिले का क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान सभापति दीपक बिरुआ, सदस्य डॉ लंबोदर महतो ने जिन्गी-कैरो-चट्टी पथ का निरीक्षण किया। पथ निर्माण की स्थिति से अवगत हुए।

समिति ने टूटी सड़क देखकर कार्यपालक अभियंता को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और संवेदक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि सड़क निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़क की स्थिति देखकर लोग विफर पड़े। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।