Eat Right Challenge योजना को लेकर 2 अक्‍टूबर को मैराथन, ले सकते हैं भाग

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। FSSAI द्वारा संचालित Eat Right Challenge योजना को कार्यान्वित करने के लिए गांधी जयंती पर 02 अक्टूबर पर समाहरणालय परिसर से सुबह 6 बजे मैराथन का आयोजन किया गया है। यह समाहरणालय परिसर से शुरू होकर यही खत्‍म होगा।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लड़के और लड़कियों के लिए मैराथन Route Chart अलग-अलग होगा। मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट 15 से 35 वर्ष के व्‍यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं अन्य को भी पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। पुलिसकर्मी या सरकारी कर्मचारी भाग ले सकते हैं। उन्हें केवल प्रमाण पत्र मिलेगा। पुरस्कार नहीं मिलेगा।

प्रतिभागी पंजीकरण एवं अन्य जानकारी के लिए अपने नजदीकी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, डिफेंस एकेडमी कार्यालय, New Stadium B.S College (contact NO.8789464151) और अनुमंडल कार्यालय (खाद सुरक्षा शाखा) में संपर्क कर सकते हैं। मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को इस लिंक पर ऑनलाइन https://docs.google.com/forms/d/1AB3xHbpDj7fAsX4_m_iDKo41lPE9Gj4b0A0WkqQmSuA/viewform?edit_requested=true पंजीकरण कराना है।