साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है, जो सत्ता में बैठे लोगों को शर्मसार करने वाली है। यहां एक बीमार महिला को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी, जिस कारण उसे खटिया पर टांगकर 12 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले के ही एक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। साहिबगंज के गदाई दियरा में एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गयी। इसके बाद परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मांग की, लेकिन उधर से जवाब मिला कि एंबुलेंस नहीं है।
मरीज की बिगड़ती तबीयत को देख परिजन खटिया पर लादकर मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए विवश हो गये। परिजनों ने तकरीबन 12 किलोमीटर पैदल खटिया पर टांगकर मरीज को अस्पताल पहुंचाया।