श्रीलंकाई गेंदबाजी लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट को कहा अलविदा

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

लंबे समय तक श्रीलंकाई तेज गेंदबाजी की रीढ़ रहे लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यूट्यूब पर एक वीडियो संदेश में मलिंगा ने कहा कि मैंने अब टी-20 क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं क्रिकेट के सभी फार्मेट से रिटायर हो रहा हूं।

मलिंगा श्रीलंका की नेशनल टीम से पहले ही रिटायर हो चुके हैं। हालांकि वे अलग-अलग क्लबों के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। मलिंगा के नेतृत्व में ही श्रीलंका 2014 का टी -20 वर्ल्ड कप जीता था। उनका सबसे बड़ा कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच बार हेट्रिक लेने का है। दो बार तो मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगातार चार गेंदों पर चार विकेट भी उखाड़े।

महालीग में मलिंगा मुंबई की ओर से खेल रहे थे। वे इस टर्नामेंट में 170 विकेट ले चुके हैं जो महालीग के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा झटके सर्वाधिक विकेट हैं।