MPW के साथ हुई बैठक की प्रोसिडिंग जारी, मासिक वेतन 20,500 देने पर सहमति

झारखंड
Spread the love

रांची। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में 16 सितंबर को हुई बैठक की प्रोसिडिंग निदेशक प्रमुख (स्वास्थ्य सेवाएं) के हस्ताक्षर से 20 सितंबर, 21 को जारी की गई। इसमें झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मल्टी परपस वर्कर्स (MPW) को मासिक वेतन 20,500 रुपये देने के लिखित प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी गई है।

इसकी सूचना निदेशक प्रमुख मार्शल आइन्द ने अपर स्‍वास्‍थ्‍य मुख्य सचिव, मंत्री के आप्त सचिव, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, झारखंड MPW कर्मचारी संघ के महासचिव कार्तिक उरांव को दी गई है। महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि MPW कर्मचारी संघ और महासंघ द्वारा बहुत जल्द मंत्री बन्ना गुप्ता को सम्मानित कि‍या जाएगा।

सुनील कुमार साह ने उम्मीद जताई है कि जल्‍द ही MPW को समायोजित कि‍या जाएगा। उन्हें राज्यकर्मियों की भांति सभी सुविधाएं अविलंब दी जाएंगी। महासंघ ने भरोसा जताया कि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में कार्यरत अन्य संविदाकर्मियों को अविलंब समायोजित करेंगे।