टाटा स्टील ने मिशन लाइफ को बढ़ावा देने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिलाया हाथ

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर से वी. वार्टे की साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर 20 फरवरी को रवाना किया। आइजोल, मिजोरम के रहने वाले वार्टे मिशन लाइफ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अपनी ‘राइड टू क्लीन एयर’ साइकिलिंग पहल के माध्यम से वायु प्रदूषण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के मिशन पर हैं।

वार्टे की यात्रा 25 जनवरी, 2024 को आइजोल से शुरू हुई, जो अगरतला, शिलांग, गुवाहाटी, रांची और अब जमशेदपुर जैसे शहरों को कवर करते हुए लगभग 2250 किमी की दूरी तय कर चुके है। वह आगे खड़गपुर, कोलकाता जाएंगे। फिर अपनी साइकिल पर दक्षिण भारत की ओर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वे कम दूरी की यात्राओं के लिए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देंगे। वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की हिमायत करेंगे।

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, टाटा स्टील और आईएसडब्ल्यूपी ने मिशन लाइफ के माध्यम से ‘स्वच्छ और हरित सस्टेनेबल जीवन शैली’ को बढ़ावा देने की दिशा में वी. वार्टे के मिशन में उन्हें अपना समर्थन दिया है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुकता फैलाने के उनके प्रयासों की सराहना की। उनकी आगे की यात्रा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8