बीसीसीएल के बंद वर्कशाप में पुलिस ने की छापेमारी, अंदर चल रहा था ये काम

झारखंड
Spread the love

झरिया (धनबाद)। कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल के बंद वर्कशॉप में पुलिस ने छापेमारी की। स्‍थानीय लोगों की सूचना पर यह कदम उठाया गया। अंदर जाने पर पुलिस दंग रह गई। यहां कई लोग गैस सिलेंडर एवं कटर लेकर लोहे की कटाई कर उसे ट्रक में लोड करने में लगे थे।

जानकारी के मुताबिक कंपनी के कुसुंडा एरिया अंतर्गत ऐना आउटसोर्सिंग के बगल में स्थित बंद वर्कशॉप में सोमवार की रात सीआईएसएसफ जवानों ने छापेमारी की। इस क्रम में लोहा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। मौके से सीआईएसएफ ने ट्रक और हाइड्रा को जब्त कि‍या। सूचना पाकर झरिया और बोरागढ पुलिस एवं ऐना कोलियरी प्रबंधक कुमार ललन भी पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद जब्त स्क्रैप को थाना लाया गया।

आरके ट्रांस्पोर्ट आउटसोर्सिंग के बगल में ही ऐना कोलियरी का पुराना वर्कशॉप है। इसमें करोड़ों का स्क्रैप पड़ा हुआ है। इन दिनों अवैध लोहा तस्कर यहां पड़े स्क्रैप को हाइड्रा से लोडकर ट्रक के माध्यम से भेज रहे हैं। सोमवार की रात करीब साढे़ नौ बजे बंद वर्कशॉप के समीप हाइड्रा से ट्रक पर पोकलैन का सक्रैप लोड किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीआइएसएफ को दी। इसके बाद कुस्तौर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान धंधेबाज और लोहा चोरों में भगदड़ मच गई। धंधेबाज और चोर गैस सिलेंडर एवं कटर लेकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। जब्त स्क्रैप की कीमत लगभग दस लाख रुपये बतायी जाती है।

उधर, जब्त हाइड्रा को लेकर विवाद बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाइड्रा आउटसोर्सिंग कंपनी का है। वहीं, ऐना कोलियरी के पीओ प्रणव दास ने इससे इंकार कि‍या है। उन्‍होंने कहा कि वह हाइड्रा ना ही कंपनी, ना ही आउटसोर्सिंग का है। झरिया थाना के एएसआई आरके सिंह ने कहा कि जब्त हाइड्रा और ट्रक किसका है, इसकी जांच की जा रही है।