एनएचआरसीसीबी के रक्तदान शिविर 26 यूनिट खून जमा

झारखंड
Spread the love

रांची। नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की झारखंड महिला इकाई द्वारा सोमवार को सेवा सदन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सेवा सदन की उपाध्‍यक्ष श्रीमती रेखा जैन और झारखंड प्रांतीय मारवाडी सम्मलेन के उपाध्‍यक्ष कमल केडिया ने किया। मौके पर ब्‍यूरो के राष्ट्रीय सचिव श्रवण जालान भी मौके उपस्थित थे। शिविर में शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने रक्तदान किया। इसमें कोविड काल में 26 यूनिट रक्‍त जमा हुआ।

मौजूद अतिथियों ने ब्‍यूरो की इस पहल को सराहा। शिविर के आयोजन में ब्‍यूरो की झारखंड अध्य्क्ष श्रीमती प्रिया पोद्दार, प्रदेश पदाधिकारी कृति मारू, मोनिका जालान, अनिता ख़िरवल, रेखा अग्रवाल, सुनैना खैतान, पायल बजाज, अंशु चौधरी, सुषमा सिंह, निधि मोदी, पल्लवी बांका, सरिता बथवाल, पूनल नासरिया, नेहा अग्रवाल, डॉली खेतावत, नेहा टिबरेवाल, जिज्ञाषा नासरिया समेत अन्य सदस्यों की मौजूदगी थे।