मैडम को लगी थी भूख किया ऑर्डर और पड़ गई मुफ्त की थाली 53 हजार रुपये की

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

यूपी के मेरठ में स्कूल में पढ़ाने वाली एक मैडम के साथ कुछ अजब ही घटना घट गई। मुफ्त की थाली के चक्कर में खाते से 53 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। खाते से रकम के साफ होते ही उनको अपने साथ ऑनलाइन ठगी का पता चला तो बेचारी शिकायत दर्ज कराने साइबर सेल पहुंची और तहरीर दी।

छिपी टैंक निवासी विनीता चौबे एक स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक पर एक होटल के नाम से खाने का ऑफर आया। ऑफर में एक थाली के साथ दो थाली फ्री में मिल रही थी। एक थाली के दाम फेसबुक में 200 रुपये दर्शाए गए थे। थाली में खाने का मैन्यू दिए गए ऑफर के हिसाब से चुनना था। उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी की। इसके कुछ देर बाद उनके पास फोन आया और ऑफर के बारे में बताया। वह साइबर ठग की बातों में आ गई और लिंक पर क्लिक कर दिया। पहले तो उनके खाते से दस रुपये कटे, लेकिन बाद में दो बार में 53 हजार रुपये कट गए। रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर आया तो उनके होश उड़ गए। एकाउंट बंद करवाकर इसकी जानकारी साइबर सेल को दी।

वहीं ठगी के एक अन्य मामले में नौचंदी थाना क्षेत्र के वैशाली निवासी अमित ने बताया कि उसके पास रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति ने कॉल पर उनके अकाउंट में रुपये डालने की बात कही थी, लेकिन जब लिंक पर क्लिक किया तो उसके ही 25 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर दी है। एक दिन में साइबर क्राइम की दो शिकायतें आने से साइबर सेल ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।