लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने बनायी नयी पार्टी, विवाद के बाद लालटेन की जगह छात्र जनशक्ति परिषद का नया चिह्न बांसुरी

बिहार
Spread the love

पटना। लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने नयी पार्टी बना ली है। विवाद हुआ, तो लालटेन की जगह छात्र जनशक्ति परिषद का अपना नया चिह्न बांसुरी को बनाया है।

इससे पहले हाथ में लिए लालटेन को परिषद ने अपना चिह्न बनाया था। इस पर विवाद हो गया था। राजद का चिह्न लालटेन पहले से ही है। लालू प्रसाद के निर्देश पर छात्र जनशक्ति परिषद ने लालटेन चिह्न को छोड़ दिया। छात्र जनशक्ति परिषद ने अपने पैड पर राजद शब्द भी लिखा था। अब उसे भी पैड पर से हटा दिया गया।

छात्र जनशक्ति परिषद का नया चिह्न बांसुरी तब पहली बार दिखा, जब परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने झारखंड के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजय टाइगर को चुना। उनका स्वागत किया गया। तेजप्रताप के पीछे की तरफ दीवार पर टंगे छात्र जनशक्ति परिषद के बैनर पर बांसुरी का चिह्न दिखा। परिषद के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बबलू सम्राट ने कहा कि तेजप्रताप यादव भगवान कृष्ण के अनुयायी हैं। इसलिए बांसुरी को चिह्न बनाया गया है।