बिहार पंचायत चुनाव का पहला चरणः 10 जिलों के 12 प्रखंडों में हो रही वोटिंग, वोटरों में गजब का उत्साह

बिहार
Spread the love

पटना। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज शुक्रवार को कराई जा रही है।

इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शाम पांच बजे तक कर सकते हैं। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है।

बता दें कि गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह से ही लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कहीं पर ईवीएम या बायोमेट्रिक की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। जो व्यक्ति बिना मास्क के मतदान केंद्र आयेगा, उससे 50 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा।