रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड के विभिन्न जिलों से दो कर्मचारी को 24 सितंबर को घूस लेते गिरफ्तार किया। पहली गिरफ्तारी गढ़वा और दूसरी हजारीबाग से हुई। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए ब्यूरो की टीम अपने साथ ले आई है।

जानकारी के मुताबिक गढ़वा में पलामू एसीबी की टीम ने दस दिन में दूसरे घूसखोर कर्मचारी को पकड़ा है। आज जिला समाहरणालय के रिकार्ड रूम के बड़ा बाबू रविन्द्र पांडेय को साढ़े चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वह खतियान निकालने के एवज में पैसे ले रहे थे। इससे पहले एसीबी की टीम ने पेयजल स्वच्छता विभाग के बड़ा बाबू को भी घूस लेते गिरफ्तार किया था।

हजारीबाग एसीबी टीम ने हजारीबाग सदर अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के हेड क्लर्क दिवाकर कुमार को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भुक्तभोगी गोरियाकरमा निवासी से 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।