भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भोपाल के जहांगीराबाद पुलिस के मुताबिक, राहुल कुमार एसएएफ में सिपाही है, उनके पास 12 सितंबर को फोन आया और पार्ट टाइम नौकरी में अच्छी सैलरी देने की बात कही।
पहले सिपाही ने मना कर दिया, लेकिन बाद में वह ठग की बातों में फंस गए और अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी। ठग ने 66,900 रुपये निकाल लिए। इस मामले की शिकायत जहांगीराबाद थाने में की, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ऐसा ही एक मामला भीम नगर में हुआ, यह विशंभर पांडे नाम के शख्स के मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति में ऑनलाइन पैसे जीतने का मैसेज आया था। प्राप्त हुई लिंक पर डिटेल भरने पर उसे फोन आया। इस पर जालसाज ने पीड़ित को बातो में उलझाकर उसके मोबाइल पर आया ओटीपी पूछ लिया।
पीड़ित ने जैसे ही ओटीपी बताया तो उसके अकाउंट से 80 हजार रूपये कट गए। पीड़ित कि शिकायत पर अरेरा हिल्स पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।