परसुडीह के नामोटोला में युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर दी जान, जानें वजह

अपराध
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड में अतितनाव ले रहा है लोगों की जान, पर आत्महत्या किसी भी समस्या का नहीं है समाधान। इसका मुकाबला ही है बेहतर उपाय। लौहनगरी जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला के रहने वाले अमृत महतो (35) ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

वह अपने गांव में मकान बनवा रहा था। इसको लेकर वह काफी तनाव में था। अमृत किराये के मकान में रहता था। उसकी पत्नी का कहना है कि पति का गांव सरायकेला-खरसांवा जिले के उदयपुर में है। वे वहां पर मकान बनवा रहे थे। इसको लेकर उन्हें रात को नींद भी नहीं आती थी। वे कई दिनों से तनाव में थे। परिवार के लोगों का कहना है कि सुबह 6.30 बजे जब वे जागे, तब देखा कि गेट के बाहर एस्बेस्टस के लोहे के सहारे वे झूल रहे हैं। इसके बाद घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को दी।

अमृत की पत्नी का कहना है कि पति ने रात में नींद की गोली खा ली थी। उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है। परसुडीह पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।