होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का किया जा रहा वितरण

झारखंड
Spread the love

रांची। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के रांची स्थित कार्यालय होम्योपैथिक नैदानिक अनुसंधान इकाई द्वारा 30 अगस्त से 4 सितंबर, 2021 तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव@75 भारत’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसका शुभारंभ दिनांक 30 अगस्त 2021 को प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड), पटना और अतिरिक्त प्रभार मुख्य आयकर आयुक्त (आरईएफएसी), रांची राकेश मिश्र ने 30 अगस्‍त को किया था। वे अभी नराकास (के.का.), रांची के अध्यक्ष भी हैं।

इस अमृत महोत्सव सप्ताह के अवसर पर होम्योपैथिक नैदानिक अनुसंधान इकाई द्वारा रोग प्रतिरोधक कोरोना निवारक होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम 30 का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

दवा वितरण का काम होम्योपैथिक नैदानिक अनुसंधान ईकाई के प्रभारी डॉ सुनील प्रसाद, अनुसंधान अधिकारी डॉ शांति अधिकारी, कनीय शोधकर्ता डॉ जगदीश प्रसाद एवं सचिंद्र साहु द्वारा संचालित किया गया।

नराकास रांची तमाम सदस्य कार्यालय और उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों के परिवारजनों का विवरण लेगा, ताकि आर्सेनिक एल्बम 30 दवाई उनके गंतव्य तक समय से पहुंचाई जा सके।