बड़ी खबर यह है कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सुनवाई की।
इस दौरान अदालत ने मामले पर मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि सीबीआई ने अब तक जो भी जांच रिपोर्ट पेश की है, उससे कोर्ट बहुत संतुष्ट नही हैं। सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट दायर कर अब तक की जांच की प्रगति से अदालत को अवगत करवाया।
उसमें सीबीआई दो लोगों से आगे नहीं बढ़ पा रही है, जो कि बहुत ही शर्म की बात है। मामले की सुनवाई अदालत में अभी जारी है।