एक सप्‍ताह से तबाही मचा रहा जंगली हाथियों का झुंड, वन विभाग बेपरवाह

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया‌‌ प्रखंड अतंर्गत बडकीपुन्नू पंचायत के दुधमटिया में जंगली हाथियों का झुंड बीते एक सप्‍ताह से तबाही मचा रहा है। वह खेत में घुसकर धान की फसल को चटकर रौंद रहा है। दो दर्जन किसानों के खेत में लगे धान और सकरकंद को रौंद कर नुकसान पहुंचा चुका है। इससे किसान परेशान हैं। उन्‍होंने हाथियों को भगाने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से निरंतर हाथियो का झुंड क्षेत्र में तबाही मचा रहा है। इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गयी है, पर वनकर्मियों द्वारा उसे क्षेत्र से भगाने की दिशा में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं ली रही है। रात में जागकर ग्रामीण खेतों की रखवाली कर रहे है। हाथियों की संख्या नौ के आसपास है।

हाथियों को भगाने के लिये किसी भी प्रकार की सुविधा वन विभाग ने किसानों को मुहैया नहीं करायी है। कर्ज लेकर किसानों ने खेती की है, पर जगंली हाथियों ने सब पानी फेर दिया। ग्रामीणों ने जगंली हाथियों को क्षेत्र से भगाने के साथ-साथ क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग वन पदाधिकारी से की है।

हाथियों ने सीताराम महतो, राजेश महतो, खिरोधर महतो, राजेश महतो, खिरिया देवी, चितांमणी महतो, जयनंदन महतो, विनोद महतो, संतोष महतो, रोहन महतो, समलु महतो, कुंवर महतो, निर्मल मुंडा, रामलाल मुंडा, श्यामलाल महतो, जुगनू महतो, निर्मल महतो, सुरेन्द्र महतो, सुधीर महतो, बुद्धेश्वर महतो, गोपाल महतो, नारायण महतो के खेत में लगी धान और अन्‍य फसलों को बर्बाद कर दिया है।

वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान ने क्षति और नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की बात‌ कही। साथ ही वन रक्षियों को हाथियों पर नजर रखने की बात‌ कही। पंचायत के मुखिया संजय‌ कुमार ने वन विभाग के अधिकारी से हाथियों को क्षेत्र से भगाने और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।