बुजुर्गों ने लगाई गुहार, तीन महीने से बंद पेंशन दिला दें सरकार

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव के लगभग तीन दर्जन विधवा और बुजुर्ग महिला-पुरुष को पिछले तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही है। पेंशन बंद रहने से उनके सामने कई तरह की समस्या खड़ी हो गयी है। सभी पेंशन पैसे से ही दवा और इलाज कराते हैं। पेंशन नहीं मिलने से दवा और इलाज भी बंद है।

गणेश चौधरी की पत्नी 70 वर्षीया कबूतरी देवी इलाज के अभाव में बेड पर आ गयी है। पैसे के अभाव में उनका सही से इलाज नहीं हो पा रहा है। सकीना बीबी की भी स्थिति खराब है। वे भी पैसे की अभाव में इलाज नहीं करा पा रही है। इसके अलावे कई और बुजुर्ग हैं, जो पेंशन नहीं मिलने से काफी परेशान हैं।

पेंशनभोगी नईमुद्दीन अंसारी, रहमान मियां, जगदीश साव, सोहराई राम, श्रवण राम, गणेश चौधरी, कबूतरी देवी, किस्मतिया कुंवर, मालती देवी,बसमुद्री कुंवर, मुनेश्वर ठाकुर, राम प्यारी देवी, आसमां बीबी, करमु चौधरी, झुपली देवी, बुलाकी साव, सिराजुद्दीन अंसारी, कौशल्या कुंवर, महेश राम, कैलाश राम, सुबचनी देवी, राम चन्द्र राम, दमरी राम, कोइरलवा कुंवर, अंति कुंवर सहित कई बुजुर्गों ने सरकार से बंद पेंशन शीघ्र चालू कराने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि पेंशन मिलने पर हम बुजुर्गों की जिंदगी कुछ और दिन चल सकेगी।