धनबाद में नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अपराध
Spread the love

धनबाद। शर्मनाक खबर धनबाद के जोड़ापोखर से आयी है। यहां थाना क्षेत्र के नुनुडीह श्रीमोहन धौड़ा की 14 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश मे आया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती शुक्रवार रात नुनुडीह स्थित डिग्री कॉलेज के पास से जा रही थी। तभी वहीं के रहने वाले दो युवकों ने लड़की का पीछा किया और अंधरे का फायदा उठाकर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद युवती ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

जानकारी के बाद नाबालिग युवती के परिजनों ने सिंदरी अंचल के डीएसपी अभिषेक कुमार से मिलकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना की जांच के लिए डीएसपी अभिषेक कुमार और जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की गयी। घटना के संबंध में सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। नाबालिग युवती का सोमवार को मेडिकल कराया जायेगा।