रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद हुई है। रामपुर जिले के शहजादनगर थाने की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई हैं।
बरामद दवाओं की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस और एसओजी ने इस मामले में 11 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस के अनुसार अंतर्राज्यीय गैंग के 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग सवा करोड़ की दवाइयां इंजेक्शन सिरप बरामद हुए हैं। गिरफ्तार 11 अभियुक्तों में सभी फर्जी मेडिकल संचालक थे।
इसमें आगरा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर सभी जनपदों में यह लोग अपना फर्जी मेडिकल स्टोर चला रहे थे। मुरादाबाद से गिरफ्तार अभियुक्त के पास फार्मासिस्ट की डिग्री भी है। मेडिकल वैध होने के बावजूद भी वह इन दवाइयों को सप्लाई करता था।