रांची। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में पंचवटी प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में स्थित श्री गणेश मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्री गणेश का भव्य पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूल एवं विद्युत लाइटों से सजाया गया था।
सुबह में भगवान गणपति का विधिवत स्नान कराया गया। इसमें मंगल मूर्ति बाबा के स्नान के बाद बाबा को रंग बिरंगे नवीन वस्त्र और आभूषणों से सुसज्जित किया गया। पंडित राजेश द्वारा मंत्रोचारण के साथ पूजन एवं हवन कराया गया।
पूजन, हवन एवं आरती के पश्चात बाबा मंदिर के सदस्यों द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जो शाम 6 बजे तक लगातार चलता रहा। भंडारे में प्रसाद पाकर भक्त तृप्त हुए। बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में करीब 1200 भक्तों को भोजन एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
पंचवटी प्लाजा के गणेश महोत्सव की खासियत यह है कि इस मंदिर में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा है। शिव पुत्र गणपति सदा विराजमान रहकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं सदा पूरी करते हैं।
इस कार्यक्रम की सफलता में विक्की वर्मा, विशाल मल्होत्रा, प्रवीण बगडिया, आशीष सोनी, टुनटुन सोनी, प्रवीण शर्मा, मुकेश गुप्ता, रवि साहू, पंकज शर्मा, कन्हैया सिंह, विभूति प्रभाकर, राहुल अग्रवाल, मोहन, बनारसी आदि का सहयोग रहा। समस्त कार्यक्रम कोरोना की तय गाइडलाइन के अनुसार संपन्न किया गया।