बिहार के मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने डीटीओ कर्मी को मारी गोली, हालत गंभीर

बिहार
Spread the love

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े डीटीओ कार्यालय कर्मी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उसका इलाज मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घायल कर्मी बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव निवासी विकास सिंह बताया जा रहा है। घटना आज सोमवार की सुबह लगभग सात बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव निवासी विकास सिंह मोतिहारी शहर के कोल्हुअरवा स्थित अपने डेरा से सोमवार की सुबह सीवान डीटीओ कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग 7 बजे कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बेलवा माधव पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाकर बैठे बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद उनकी बाइक लेकर घटनास्थल से फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। घटना के बाद विकास के पिता भरत सिंह के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की छानबीन में शुरू कर दी गई है।