मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले से एक शर्मनाक खबर सोमवार को सामने आयी है, जहां भाभी के लिए दवा लाने बाजार गयी नाबालिग लड़की से तीन युवकों ने शराब के नशे में गैंगरेप किया है।
बताया जा रहा है कि लड़की को जबरन उठा कर गैंगरेप किया गया है। घटना की जानकारी देने पर युवकों ने परिजनों की हत्या करने की धमकी दी है। दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है।
इसके बाद पताही पुलिस आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई में जुट गयी है। घटना पताही थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार की बतायी जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।