पटना। चौंकाने वाली खबर राजधानी पटना से आयी है। यहां के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके के महावीर ज्वेलर्स शॉप में दो सिंतबर को लूट की घटना को अंजाम देने वाले इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले तीन छात्र थे।
पुलिस ने तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ जारी है।जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन सभी छात्रों का ये पहला क्राइम है। घटना को अंजाम देने के वक्त इन अपराधियों ने पूरी सावधानी बरती, जिससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ज्यादातर अपराधी नवगछिया के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि फिल्में देखकर अपराध की योजना बनायी और घटना को अंजाम दिया।
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से लूटे गए ज्वेलरी के साथ घटना में प्रयुक्त दो बाईक, हेलमेट, कपड़े, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 15 कारतूस बरामद किया गया है। वही इनका चौथा साथी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी कर रही है।