पटना। अभी-अभी बड़ी खबर पटना जिले के मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट से आ रही है। अवैध बालू लोडिंग कर पहलेजा घाट जा रही एक नाव अचानक गोता खाकर गंगा में डूब गयी।
नाव पर 15 लोग सवार थे। इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं। किसी भी नाविक का अबतक अता पता नहीं चल सका है, वहीं नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी। इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई।
इधर, सूचना के बावजूद प्रशासन मामले को क्षेत्र से बाहर का बता रही है। इस खबर पर आपका अपना न्यूज पोर्टल दैनिक भारत 24 को विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।