बिहार में सीवान के सदर अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार और दुखी करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां 15 घंटे तक फर्श पर एक डेड बॉडी पड़ी रही और किसी ने सुध तक नहीं ली। वहीं यह भी बात सामने आई कि वार्ड में कुत्ते घूम रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि सीवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला है। इससे पहले भी स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत कई बार सामने आ चुकी है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।
इस मामले में सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा ‘मीडिया के माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इस वजह से मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी’।