औरंगाबाद में प्रेमीयुगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, शवों के पहचान का प्रयास जारी

देश बिहार
Spread the love

औरंगाबाद। औरंगाबाद में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रेमीयुगल पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र स्थित कुहर्मा के समीप तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गए।

घटना मंगलवार की रात की है। सूचना मिलने पर जम्होर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं शवों की पहचान का प्रयास भी जारी है। अभी तक पुलिस के साथ कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।