नई दिल्ली। बड़ी खबर दिल्ली से आयी है। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के लिए 8 जजों की सिफारिश की है। इसमें 6 वकील और दो न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम की गुरुवार को मीटिंग हुई थी। इससे पहले पटना हाईकोर्ट कोलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम को 20 नामों की सूची भेजी थी। सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम की ओर से पटना हाईकोर्ट में जज के लिए 8 नामों की सिफारिश की है।
इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता खातिम रेजा, संदीप कुमार, डॉ. अंशुमन पांडे, पुर्णेन्दु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा शामिल हैं। जबकि न्यायिक अधिकारियों में नवनीत कुमार पांडे और सुनील कुमार पंवार शामिल हैं।