रांची। कांके स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के बाह्य रोगी विभाग में 25 सितंबर, 2021 को जागरुकता सह संवेदीकरण कार्यक्रम किया गया। मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता माह के अवसर पर सेंटर फॉर एडिक्शन साइकियाट्री ने इसका आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ (प्रो.) बासुदेव दास ने किया। उन्होंने मादक द्रव्यों की लत से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। संबंधित जटिलताओं और इसके प्रभाव की जानकारी दी। नशामुक्ति केंद्र के प्रभारी डॉ संजय कुमार मुंडा ने मादक द्रव्यों की लत और सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बारे में बात की। उन्होंने व्यसन विकारों और उनके उपचार से संबंधित मुद्दों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में व्यसन से जुड़े तथ्यों का प्रसार करने के लिए मनोरोग सामाजिक कार्य और नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के ट्यूटर्स और एमफिल छात्रों द्वारा एक पाटक किया गया। इसके बाद संकेत और लक्षणों, मादक द्रव्यों से संबंधित मुद्दों को नष्ट करने और मादक द्रव्यों की लत के मनोसामाजिक प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
संस्थान के अन्य संकाय सदस्यों के साथ डॉ दीपंजन, डॉ स्वर्णाली, डॉ रोशन, डॉ सुनील, डॉ अनिरुद्ध द्वारा रोगी और अभिभावकों के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नताशा ने किया।