सीएम हेमंत ने दुमका से की सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत, कही ये बात

मुख्य समाचार
Spread the love

दुमका। सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की उपराजधानी दुमका की धरती से सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना का शुभारंभ किया। बुधवार को दुमका पहुंचे सीएम ने कहा कि 58 लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे।

वहीं दुमका जिले में दो लाख लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे। सरकार ने धोती- साड़ी-लुंगी योजना के लिए 500 करोड़ के बजट का वित्तीय प्रावधान किया है। इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं की भी सीएम ने शुरुआत की है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इस योजना के शुभारंभ होते ही पूरे राज्य में वितरण का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। राज्य के विभिन्न जिलों में इस योजना की शुरुआत की जा रही है। सीएम दुमका से राज्य के अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना से राज्य में बीपीएल परिवार के 58 लाख लोगों को फायदा होगा। इसके तहत साल में दो बार जरूरतमंदों को 10-10 रुपए में धोती-साड़ी उपलब्ध कराई जाएगी।

दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि गलत नियमावली बनाकर पिछली सरकार ने झारखंडियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया। वर्तमान सरकार नई नीतियां और नए कानून बनाकर गलत मंसूबे का सफाया कर रही है। उन्होंने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आपके हर सुख-दु:ख के साथ खड़ी है। यह साल नौकरी का साल है और राज्य सरकार हर हाल में लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि 20 साल तक बाहरी मानसिकता वाले लोगों ने सरकार को चलाया। इससे व्यवस्थाएं प्रभावित कीं और मूलवासियों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को पहले सप्ताह में तीन अंडे मध्याह्न भोजन में दिया जाता था, लेकिन अब छह अंडे दिए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गीपालन को बढ़ावा दिया जाएगा। अभी दूसरे राज्य से अंडे की मांग पूरी होती है। इसको लेकर मुर्गीपालक को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि झारखंड के हित में नए-नए कानून बना रहे हैं। इससे राज्यवासियों को वर्तमान और भविष्य में लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार थी, तब इस योजना को चालू किया गया था। हमारी सरकार चली गई, तो बाद की सरकार ने गरीबों की इस योजना को बंद कर दिया। कार्यक्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी समेत कई लोग मौजूद थे।