आत्‍महत्‍या से जुड़े मिथक को उजागर किया सीआईपी के विद्यार्थियों ने

झारखंड
Spread the love

  • विश्‍व आत्‍महत्‍या जागरुकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक और प्रशिक्षण आयोजित

रांची। विश्व आत्महत्या जागरुकता दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड की राजधानी रांची स्थित केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के तत्‍वावधान में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, कांके में नुक्कड़ नाटक किया गया। इसमें एमफिल मनोचिकित्सक सामाजिक विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आत्महत्या से जुड़े मिथक एवं तथ्य प्रस्तुत किए। सभी को आत्महत्या के सांकेतिक बिंदु बताए। जागरूकत किया।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिठौरिया में आशा कार्यक्ताओं के साथ आत्महत्या जागरुकता विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजत की। इस दौरान उन्‍हें आत्महत्या से जुडे़ सामाजिक एवं पारिवारिक पहलू और सांकेतिक बिंदु बताए गए। आत्महत्या को कैसे रोका जाए, इसपर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर डॉ संजय मुंडा एवं डॉ दिंपंजय भट्टचार्जी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ के प्रसाद, डॉ जेम्स, गौरव गिरि‍, कोस्तव पराजुली, विजयलक्ष्मी दोराई, पूजा औद्य, मयंक सिंह आदि ने सहयोग किया।